*** देखो आ रहा नव वर्ष ------------
बीती ताहि बिसार के आओ मनाएँ हर्ष
देखो आ रहा नव वर्ष
विगत को कर के विदा हम
आगत का करते हैं स्वागत
पुरातन को दें नव स्पर्श
देखो आ रहा नव वर्ष
नव उल्लास उमंग जगा केर
नवआशा के दीप जला कर
हम भूलें सब संघर्ष ।
देखो आ रहा नव वर्ष
उत्पीड़न अत्याचारों से
आतंकित है जन गण मन,अब
मुक्ति के निकलें नव निष्कर्ष ।देखो आ रहा नव वर्ष
सद्भावों की जोत जलाकर
सृजन के नव गीत गाकर
जन जन को दें नव उत्कर्ष ।
देखो आ रहा नव वर्ष
कल्याण की कर कामनाएँ
रख उन्नति की भावनाएँ
करें स्थापित नव आदर्श ।देखो आ रहा नव वर्ष
सबको मंगलमय नव वर्ष
सुखदायी हो ये नव वर्ष
पुरातन को दें नव स्पर्श
सबका ही हो अब उत्कर्ष
हम सब आज मनाएं हर्ष
देखो आ रहा नव वर्ष
प्रमिला आर्य
No comments:
Post a Comment