बेटियों के लिए --दिल से दुआ तुम आगे बढ़ो दिन रात
सफलता की मिले सौगात
दुआएँ करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
पढ़ लिख के ज्ञानार्जन करके
ज्ञान के दीप जलानें हैं
तुम दूर करो अज्ञान
तुम्हीं से ज्योतित हो ये जहान
सफलता की मिले सौगात
दुआएँ करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
पढ़ लिख के ज्ञानार्जन करके
ज्ञान के दीप जलानें हैं
तुम दूर करो अज्ञान
तुम्हीं से ज्योतित हो ये जहान
दुआ ये करते हैं
भारत मां की शान तुम्हीं हो
गार्गी लक्ष्मी पन्ना तुम हो
तुम ऐसे करो शुभ काम कि
जग में रोशन होवे नाम
दुआ ये करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
आँगन की बगिया ऑ क्यारी
तुम हो उसकी कलियाँ प्यारी
कलियों में महक अपार
महकाओ आँगन घर द्वार
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
मात पिता कि आशा लतिका
देते वो आशीष प्रगति का
लेकर मन में विश्वास कि
पूरी कराना उनकी आस
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
लक्ष्य की जोत जलाना निश दिन
मिलती है न सफलता श्रम बिन
करे यत्न जो बारम्बार
होती है ना उनकी हार
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
प्रमिला आर्य
दिल से दुआ हम करते हैं
गार्गी लक्ष्मी पन्ना तुम हो
तुम ऐसे करो शुभ काम कि
जग में रोशन होवे नाम
दुआ ये करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
आँगन की बगिया ऑ क्यारी
तुम हो उसकी कलियाँ प्यारी
कलियों में महक अपार
महकाओ आँगन घर द्वार
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
मात पिता कि आशा लतिका
देते वो आशीष प्रगति का
लेकर मन में विश्वास कि
पूरी कराना उनकी आस
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
लक्ष्य की जोत जलाना निश दिन
मिलती है न सफलता श्रम बिन
करे यत्न जो बारम्बार
होती है ना उनकी हार
दुआ हम करते हैं
दिल से दुआ हम करते हैं
प्रमिला आर्य
No comments:
Post a Comment