Sunday, 22 July 2012

काले बादल

काले बादल
प्यासी की धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल
गरज गरज कर मचल मचल कर
बरसे काले काले बादल
शोले बरसाते सूरज का
दम्भ मिटाने आये बादल
ताप तप्त जगतीतल भर का
ताप मिटाने आये बादल
पीताभ हुआ धराका अँचल
धानी चूनर लाये बादल
प्यासी धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल

प्रमिला आर्य

1 comment: