काले बादल
प्यासी की धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल
गरज गरज कर मचल मचल कर
बरसे काले काले बादल
शोले बरसाते सूरज का
दम्भ मिटाने आये बादल
ताप तप्त जगतीतल भर का
ताप मिटाने आये बादल
पीताभ हुआ धराका अँचलधानी चूनर लाये बादल
प्यासी धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल
प्रमिला आर्य
प्यासी की धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल
गरज गरज कर मचल मचल कर
बरसे काले काले बादल
शोले बरसाते सूरज का
दम्भ मिटाने आये बादल
ताप तप्त जगतीतल भर का
ताप मिटाने आये बादल
पीताभ हुआ धराका अँचलधानी चूनर लाये बादल
प्यासी धरती की प्यास बुझाने
आये काले काले बादल
प्रमिला आर्य
WoW ....
ReplyDelete