अपना भी तुझे लगे सताने
ज़िन्दगी खुद लगे रुलाने
साया अपना लगे डराने
जग भी चाहे लगे मिटाने
बन नरेन्द्र हुंकार भर तू
भव की मत परवाह कर तू
जग के होंश उड़ाता चल तू
ज़िन्दगी खुद बदल जाएगी
ज़िन्दगी खुद लगे रुलाने
साया अपना लगे डराने
जग भी चाहे लगे मिटाने
बन नरेन्द्र हुंकार भर तू
भव की मत परवाह कर तू
जग के होंश उड़ाता चल तू
ज़िन्दगी खुद बदल जाएगी
No comments:
Post a Comment