Tuesday, 7 August 2012

अपना भी तुझे लगे सताने 
ज़िन्दगी खुद लगे रुलाने 
साया अपना लगे डराने 
जग भी चाहे लगे मिटाने
बन नरेन्द्र हुंकार भर तू 
भव की मत परवाह कर तू 
जग के होंश उड़ाता चल तू 
ज़िन्दगी खुद बदल जाएगी

No comments:

Post a Comment