Tuesday, 7 August 2012

बसंत ...........

बसंत आया बीता पतझड़, पीला हुआ धरांचल l
आओ मिलकर खुशियों से हम, भर लें अपना आँचल ll

घनीभूत हो आसमान में, मदमाये गहराए l
गरज बरस कर बिखर गए अब, छंट गए काले बादल ll

पतझड़ से वीरान विटप पर, फूटी कोमल कोंपल l
कुहुक कुहुक कर गाने गाये, बैठ डाल पर कोयल ll

फूलों ने उपवन महकाया, करते भंवरे गुंजन l
भोर सुहानी शाम रूहानी, वसुधा का अरुणांचल ll

सनसन करती पवन सुहानी, हरती मन का व्याकुल l
कानों में रस ऐसे घोले, छनकी हो ज्यों पायल ll

बसंत अब ना जा पायेगा, मन विश्वास जगा ले l
पतझड़ का बस अंत हो गया, घायल खग क्यूँ पागल ll
- प्रमिला आर्य

No comments:

Post a Comment