युद्ध ही धर्म
त्याग मोह को पार्थ
कर तू कर्म
मीरां दीवानी
सांवरे रंग राची
प्रेम कहानी
पी गई मीरां
तेरे ही भरोसे पे
विष का प्याला
कदम्ब- डार
गोविन्द तेरी लीला
अपरम्पार
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें
मित्रता ऐसी
कृष्ण सुदामा जैसी
होते हितेषी
गगरि फोरी
ग्वालन संग करे
माखन चोरी
=========
रास रचैया
नटखट कन्हैया
पकड़ी बैंया
=========
माखन चोर
गोपिन सिरमोर
है चितचोर
=========
गोविन्द हरि
दीन दुखी की पीर
तुमने हरी
===========
यशोदा माता
तेरा ये नंदलाला
हमें सताता
No comments:
Post a Comment